भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रमेश 'कँवल'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
उलझनों के गांव में दुश्वारियों का हल भी है
ज़हन की ख़ामोशियों में शहर की हलचल भी है

क़ुरबतों की धूप पर अहसास का बादल भी है
सुर्ख़िये-ए-आरिज़ की ज़द पर आंख का काजल भी है

इक मुजस्सम हुस्न की रानाइयों का शोर है
जिस्म के भूगोल पर इतिहास का मलमल भी है

झील सी आँखें, दमकते होंट, ज़ुल्फ़ें दोश पर
शाख पर नाज़ुक बदन के एक वर्जित फल भी है

तय हुआ गंगोत्री से पाक गंगा का सफ़र
अब प्रदूषण के नगर में शुद्ध गंगाजल भी है

खाक कर डालेंगे भ्रष्टाचार के जंगल को हम
देशहित की भावना है मन में नैतिक बल भी है

देख 'सावन का कंवल है मरकज़े-अहले-नज़र
पर 'कंवल' पचीसवें सावन की शोहरत छल भी है
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
2,357
edits