भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
23.
यह सोच ही रहे थे कि बहार ख़त्म हुई,
कहाँ चमन में निशेमन<ref>आशियाना, घोंसला, नीड़</ref> बने या न बने ।
24.
रहे असीर<ref>बन्दी, क़ैदी</ref> तो शिकवा हुए असीरी<ref>क़ैद, कारावास</ref> के,
रिहा हुआ तो मुझे गम है रिहाई का ।
25.
वादा करके और भी आफ़त में डाला आपने,
ज़िन्दगी मुश्किल थी, अब मरना भी मुश्किल हो गया ।
26.
सब बाँध चुके कब के, सरे-शाख निशेमन,
एक हम हैं कि गुलशन की हवा देख रहे हैं ।
27.
हसरतों का सिलसिला कब ख़त्म होता है 'जलील',
खिल गए जब गुल तो पैदा और कलियाँ हो गईं ।
</poem>
{{KKMeaning}}