Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रमेश 'कँवल'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
जब ज़ुल्फ़ तेरी मुझ पे बिखरती नज़र आये
बिगड़ी हुर्इ तक़दीर संवरती नज़र आये

हौले से सबा1 जब भी गुज़रती नज़र आये
तस्वीर तेरी दिल में उतरती नज़र आये

ये मंज़िले-उल्फ़त2 तो नहीं अहदे-गुज़श्ता3
इक याद थी दिल में जो बिसरती नज़र आये

होटों की हंसी ताज़गी-ए-ज़ख़्म है यारों
दिल में ये छुरी बन के उतरती नज़र आये

मलबूसे-मसीहा4 में छुपे बैठे हैं क़ातिल
अब ज़ीस्त5 न क्यों इन से भी डरती नज़र आये

बख्शी है 'कंवल’ मैंने ग़मे-ज़ीस्त को शोहरत
मै हूं कि हंसी लब पे संवरती नज़र आये


1.प्रभातसमीर 2. अनुरागकागंतव्य 3. गुजराहुआकाल 4. मसीहाकेभेषमें 5. जीवन।

</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
2,357
edits