Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपालदास "नीरज" |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गोपालदास "नीरज"
|अनुवादक=
|संग्रह=गीत जो गाए नहीं / गोपालदास "नीरज"
}}
{{KKCatGeet}}
<poem>
क्यों कोई मुझसे प्यार करे!

अपने मधु-घट को ठुकरा कर मैंने जग के विषपान किए
ले लेकर खुद अभिशाप हाय, मैंने जग को वरदान दिए
फ़िर क्यों न विश्व मुझको पागल कहकर मेरा सत्कार करे।
क्यों कोई मुझसे प्यार करे!

उर-ज्वाला से मेरा परिणय
दु:ख का ताण्डव जीवन-अभिनय
फ़िर शान्ति और सुख मेरे मानस में कैसे श्रृंगार करें।
क्यों कोई मुझसे प्यार करे!

जीवन भर जलता रहा, किन्तु निज मन का तिमिर मिटा न सका
इतना रोया, खुद डूब गया, पर जलता हृदय बुझा न सका
फ़िर क्यों न अश्रु भी नयनों में अब आने से इन्कार करें।
क्यों कोई मुझसे प्यार करे!
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
1,983
edits