भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
गोताखोरी करते हुए
डूब जाते हैं मेरे भीतर।
 
 
अपने ही अंदर
 
आदमी के भीतर
होती है एक औरत
और
औरत के भीतर
होता है एक आदमी।
 
आदमी अपनी जिंदगी में
जीता है कई औरतें
और
औरत ज़िंदगी भर
जीती है अपने भीतर का आदमी।
 
औरत
अपने पाँव में चलती है
अपने भीतरी आदमी की चाल
बहुत चुपचाप।
 
आदमी अपने भीतर की औरत को
जीता है दूसरी औरतों में
और
औरत जीती है
अपने भीतर के आदमी को
अपने ही अंदर।
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
1,983
edits