भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
चौपालों पर गायन-वादन, झूले हों अमराई में,
गीत मिलन के गूंज उठें फिर पावस की पुरवाई में,
फ़र्क न कोई रहे झोंपड़ी-महलों की ऊँचाई में।
पथ के सब काँटे बुहार कर सुमन बिछाते चले चलो!