भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatDoha}}
<poem>
आजीवन थे जो पिता, कल कल बहता नीरनीर।कैसे मानूँ आज वो, हैं केवल तस्वीरतस्वीर॥
रहे सुवासित घर सदा, आँगन बरसे नूरनूर।माँ का पावन रूप है, जलता हुआ कपूरकपूर॥
हर लो सारे पुण्य पर, यह वर दो भगवानभगवान।बिटिया के मुख पे रहे, जीवन भर मुस्कानमुस्कान॥
नथ, बिंदी, बिछुवा नहीं, बनूँ न कंगन हाथहाथ।बस चंदन बन अंत में, जलूँ उसी के साथतुम्हारे साथ॥
दीप कुटी का सोचता, लौ सब एक समानसमान।राजमहल के दीप को, क्यूँ इतना अभिमानअभिमान॥
जाति पाँति के फेर में, वंश न करिये तंगतंग।नया रंग पैदा करें, जुदा जुदा दो रंगरंग॥
</poem>