भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

युग की करवट / प्रतिभा सक्सेना

2,215 bytes added, 12:10, 4 अप्रैल 2015
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
देख रही हूँ अपनी आँखों,
युग को करवट बदलते.
कितना शोर था
कीचड़ में उछलते लोग
शोर, छींटे, बौखलाहटें,
कितनी बार, कितने रूप ;
और हर बार
और, और गिरावट .
*
उठा था कभी
एक परिव्राजक का शंखनाद-
"नया भारत निकल पड़े मोची की दुकान से,
भड़भूँजे के भाड़ से, कारखाने से, हाट से, बाजार से;
निकल पडे झाड़ियों, जंगलों, पहाड़ों, पर्वतों से।"
झकझोर दिया था जिसने जन-मानस!
वह नरेन्द्र #था .
*
धार वही नामाक्षर
मिल गया प्रत्युत्तर .
निकल आया
हाट से, बाज़ार से,
सामान्य ही विशिष्ट बन,
माँ के प्रकाश-स्नान हेतु.
अपरिग्रही जीवन की आरती लिए!
*
लक्ष-लक्ष करांकित सहस्रमाली
अश्व-वल्गाएँ सँभाल,
रथ-चक्रों से तमस् विदारता,
स्याही के धब्बे खँगारता,
रोशनाई घोल लिख दे,
नये युग का उपोद्घात!
*
शमित हों सारे उत्पात,
निर्मल हो गगन, वायु,
क्षिति, जल-प्रवाह.
जाग उठे नया विश्वास,
शुभमय हो, मंगलमय,
अरुणोदय का नया उजास!
*
(# नरेन्द्र-स्वामी विवेकानन्द)
</poem>