भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संवेदनाएं / मनोज चौहान

1,244 bytes added, 17:02, 15 अक्टूबर 2015
'{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= मनोज चौहान }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार= {{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार= मनोज चौहान
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
वक्त की दौड़ में ,
धकेल दिया है खुद को ,
आगे की ओर,
जहाँ से चाहूँ भी ,
तो लौट नहीं सकता l

स्मृतियों के उफान में,
अक्सर ,
उभर आती हैं संवेदनाएं ,
बना देती हैं अक्स,
बीते हुए लम्हों का l

वह ले जाना,
चाहती हैं,
पीछे की ओर ,
कर देना चाहती हैं ,
मुझे भी अनभिज्ञ ,
अपनी तरह l



और जब उफान ,
हो जाता है बेकाबू ,
तो सोच के समन्दर से,
उड़ेल देता हूँ चंद बूंदे ,
शीतल जल की मानिंद l

झनझनाहट के साथ,
थम जाता है,
फिर उफान,
मैं लौट आता हूँ ,
पुनः ,
उसी जगह |
<poem>