भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
<poem>
जी हाँ, मैं माँ हूँ एक मज़बूर माँ मैं भी होती थीबड़ी धनवान औसक्षम कभीहो गई मज़बूर मैं आज बड़ी।मेरे रिश्तों की टूटीजब से कड़ी।हुई मुझसे इक बड़ी -सी भूलबँध करके मैंनेमोहपाश मेंअपना घर,धनसब दे डाला।अब बूढ़ी हो चलीकाँपते हाथपर पेट की भूख खूब सताती।घुटनों से बेकार पर फिर भीघर-घर हूँ जाती।पूरे दिन मैंमेहनत करतीतब जाकरकहीं भूख मिटाती।सँभाले मैंनेपाँच-पाँच थे बेटे।पर उनसे अब देखो ये कैसेलाचार, बूढ़ी बेबस,अकेली माँनहीं सँभाले जाती।
</poem>