भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
फिर कोई गीत गाने से क्या फ़ायदा
दिल चुराया चुरा ही लिया है ये तुमने मेरा ठीक हैतो फिर
अब ये नज़रें चुराने से क्या फ़ायदा
ज़ह्न में जो भी दिल में है वह साफ़ कह दीजिये
बात दिल में छुपाने से क्या फ़ायदा
ऐसे आने न आने से क्या फ़ायदा
उनसे कहियेगा इस उम्र कह दो कि आ जाएँ दिल में अब 'रक़ीब'
नाज़-नख़रे दिखाने से क्या फ़ायदा
</poem>