भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} Category:...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
}}
[[Category:बाल-कविताएँ]]
<poem>

हे प्रभु तुम हो बहुत महान् ।
सबको दो विद्या का दान ॥
तुम रहते हो सबके मन में
गाँव-नगर में, घर में, वन में।
नदियाँ गाती तेरा गान ॥

तुम पर्वत पर , तुम सागर में
तुम धरती पर तुम अम्बर में।
तुम कोयल की मीठी तान । ।

फसलों की हर क्यारी में तुम
फूलों की फुलवारी में तुम ।
कलियों में तेरी मुस्कान ।

हमको अपने गले लगाओ
हमें प्रेम की राह दिखाओ ।
सुख-दु:ख समझें एक समान ॥

</poem>