Changes

जब तक जीवित
मन की प्यास
'''चलना है, बस चलना है ।''' 
नहीं गुलाम
बहारों के हम
निकल पड़े हैं
हम जब घर से
'''तूफ़ानों में ढलना है'''
चलना है, बस चलना है
 
-0'''-(रचना-20-7-93, प्रकाशन-अमृत सन्देश 20 मार्च 94,संगम अप्रैल 94, आकाशवाणी अम्बिकापुर से प्रसारण-31-10-98)
'''
 
 
</poem>