भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
3,144 bytes added,
05:19, 7 अप्रैल 2023
<poem>
1
हाँयही मुरादकि हमेशा आऊँ मैंतुमको याद।2तेरे ही लिएमन्नतों के ये धागेपूजा के दिए।3तू गले लगाजिन्दगी का अरमाँफिर से जगा! 4दो जहान मेंतुम्हीं ने दुआएँ दींमुझे दान में।5तुम करीबदो जहाँ की दौलतमुझे नसीब।6बुझी है प्यासनदिया- से हो तुमजो मेरे पास।7एक लहरतुम नदी की, छू लूँतृप्त अधर।8तुम वो शख्सजिसमें मुझे दिखामेरा ही अक्स!9हुई अधीरतुम्हें गले लगायातो मिटी पीर।10तेरी महकमेरी साँस- साँस मेंअब तलक।11तुम संग होमेरा सादा जीवनगाढ़ा रंग हो!12रात को जागूँटूटते तारे से मैंतुमको माँगू।13नेह ने सींचाहरियाया मन मेंएक बगीचा।14दिन जो ढलातुम्हारी याद आईलेने बदला।15हाथ जो गहाछुअन से उतराजो ताप सहा!16लगी जपनेजब तुम्हारा नामखिले सपने!17तुम्हीं भाँपतेदर्द की आँधी में जोहम काँपते।18सँवार दियाये जीवन तुमनेयों प्यार दिया।19कहाँ, किधरक्या देखूँ?, तुम्हीं परटिकी नज़र।20उठाके हाथसज़दे में माँगतीतुम्हारा साथ।21ताबीज जबतेरी दुआ का बाँधाडर क्या अब?22तुम्हारी दुआमेरा रक्षा कवचमुझे क्या हुआ?23जिया विकलतुम बिन आँखों मेंछाए बादल!24तुम वाकईबिछड़े तो आँखों मेंघटा छा गई!25यही चाहततुम बाहें फैला दोमिले राहत!26तुमसे आजमिलके सिद्ध हुईपूजा, नमाज।27मेरी आशा कातुम हो आसमानभरूँ उड़ान!28तुमसे रिश्ताजुड़ा तो भर देनागयाघाव रिसता!29मेरी कहानीसूखे- सी, बारिश कातुम हो पानी!30तुम्हीं से होतामेरा जी तृप्त, तुममीठा- सा सोता!-0-
</poem>