भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रदीप शर्मा
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
थोड़ी सी आपबीती, थोड़ा सा मसाला है,
आगे या पीछे सब के साथ होने वाला है !

बचपन से पचपन का यह सफर
कैसे पंख लगा कर उड़ी उमर ?

कभी सिर पर बाल ये काले थे
लहराते थे -घुँघराले थे
आज न जाने गए किधर ?

जबसे बालों का रंग उड़ा, मैं उम्र से ज्यादा लगने लगा
अपनी ही बिटिया का देखो मैं, लोगों को दादा लगने लगा
जाने किसकी लगी नज़र !

सुनने भी लगा है महीन मुझे
कानों पे लगेगी मशीन मुझे
हर शख्स गया है चिल्ला कर !

बामुश्किल जब हम चलते हैं
सब अस्थि-पंजर हिलते हैं
जैसे बैठे हों रोलर-कोस्टर पर !

चलने पर डेंचर बजते हैं
आँखों पर चश्मे सजते हैं
हर साल मगर कम होती नज़र ।

हर बात भूलने लगे हैं हम
कई रात नींद से जगे हैं हम
सब कहते हैं हमको एलजाइमर !

अब इंतज़ार है साठी का
सीनियर सिटिज़न की लाठी का
मिले रेल में छूट, ऊंची ब्याज की दर !

मैंने प्रभु से कहा मेरे ईश्वर, मेरे साथ किया ऐसा क्योंकर
तो प्रभु बोले सुन भोले नर , मैंने बंद किए तेरे नौ दर
तू याद कभी तो कर लिया कर!
</poem>