भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
मेरी बाँहों में लेटी होंगी होगी तू
बदन तेरा जल रहा होगा ताप से
थरथरा रहे होंगे हम प्यार में गुम
मैं घबरा रहा होऊँगा ख़ुद अपने आप से
मेरी बाँहों में लेटी होंगी होगी तूऔर मैं चूम रहा होऊँगा तेरे घुंघराले घुँघराले बाल
आकर्षक चेहरा तेरा चमक रहा होगा
छाती में मेरी घुस गया होगा तेरा चौड़ा भाल
मेरी बाँहों में लेटी होंगी होगी तू
मैं सोच रहा होऊँगा, लो, सपने सब पूर हो गए
दिव्य आनन्द में गहरे डूबा होऊँगा तब