भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=राहुल शिवाय
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGeet}}
<poem>
पास तुम्हारे जाने पर यह डर लगता है
वापस लौटूँगा तो कितना खल जाएगा

कहाँ द्वारिका के पथ में
वृंदावन आया
मरुस्थलों के जीवन में
कब सावन आया

चार पलों में सदियों का सुख जी लेगें हम
लेकिन युग जैसा फिर अपना पल जाएगा

पूर्ण चन्द्र की चाह लिए
हम जिये अमावस
हृदय ताप से व्यथित रहा
आँखों का पावस

ऐसे में सोई पीड़ाएँ कौन जगाए
शायद! दूर रहेंगे तो यह टल जाएगा

स्वर्णिम आभाओं के ये
अभिशापित सपने
कितनी देर रहेंगे
इन आँखों के अपने

संध्या के परिदृश्य दृष्टि में तैर रहे हैं
ऐसे में यह दिवस न माँगो, ढल जायेगा
</poem>
Mover, Protect, Reupload, Uploader
6,574
edits