भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
लबों पे जारी है उसके अगर मगर फिर भी
फ़रेब खा के भी बदज़न नहीं हुआ क्योंकरलेकिन
समझता आया है दिल उसको मोतबर फिर भी
तलाशे-यार है जारी इधर-उधर फिर भी
पता है उसको के इन्सानियत का खूँ होगा
लगाता आग है ज़ालिम नगर-नगर फिर भी
'रक़ीब' इल्म की दौलत से मालामाल मालदार तो है
बराए-रिज़्क भटकता है दर-बदर फिर भी
</poem>