भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatGhazal}}
<poem>
देखकर बस इक नज़र उसको दिवाना कर दिया
डूबने वाले को तिनके का सहारा है बहुत
जब भी जाना उसके घर तो कहना मेरा भी सलाम
और ये कहना के जो उसने कहा था, कर दिया
नाख़ुदा ने छोड़ दी कश्ती मिरी मझधार मेंशुक्रिया, तूफ़ान ने आकर किनारा कर दिया मुद्दतों खेला, मिरे दिल से खिलौने की तरहतू ही रख ले अब इसे तूने पुराना कर दिया कुछ हुआ करता था तेरा मेरा और कुछ मेरा तेरा 'रक़ीब'
दो मुलाक़ातों ने देखो सब हमारा कर दिया
</poem>