भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
<poem>
ज़हनो दिल में हर इक के उतर जाइए
बन के ख़ुशबू फ़जाँ ख़ुश्बू फ़ज़ा में बिखर जाइए ये तो सच है नहीं कुछ कमी आप में दिल ये कहता है और हुस्ने-फितरत से भी कुछ सँवर जाइए
गर्दिशे वक़्त ख़ुद ही पशेमान हो
राहे पुरखार पुरख़ार से यूं गुजर गुज़र जाइए
ठीक है, मुझ से मिलना, न चाहें अगर
मेरे दुश्मन के हरगिज़ न घर जाइए
आप इतना करम मुझ पे कर जाइए
उसके कूचे में बा-चश्मे-तर जाइए
</poem>