भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatGhazal}}
<poem>
सबके चेहरे पर हँसी - मुस्कान लाती कामवाली
घर रूका रहता है जब तक आ न जाती कामवाली
इतने कम पैसों में, इतने काम, ऐसे काम करती
फिर भी उफ तक भी न करती मुस्कराती कामवाली
 
पूरे घर की फर्श को चमका के कर दे आइना - सी
एक खाँची जूठे बरतन धो के जाती कामवाली
 
गर कभी मुश्किल में हो या आ न पाये काम पर
तो उसे ताने मिलें नखरे दिखाती काम वाली
 
उसके जीवन में न संडे हो, न हो अवकाश कोई
सोचिये कितनी कठिन ड्यूटी बजाती कामवाली
 
एक घर से दूसरे, फिर तीसरे, फिर और कितने
सुबह से ले शाम तक चक्कर लगाती कामवाली
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,333
edits