भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जंगल के लिए / मोहन साहिल

1,739 bytes added, 20:04, 19 जनवरी 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मोहन साहिल
|संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन साहिल
}}

<Poem>
बहुत कुछ करना है अभी
पेड़ों के कटे शरीरों को निहारने के अलावा
पूछना है चारों ओर बिखरी टहनियों का हाल
सूखे पत्तों को एकत्र कर जलाना है एक अलाव
कि जिस्म थरथरा रहे हैं इस सर्द जंगल में

भयानक है कटी चोटियों के दरख्तों का जंगल
एक के कटने पर लगाता है दूसरे ठहाके
यहाँ कुल्हाड़ियां लपलपाती हैं हर वक्त
एक-एक कर ढहते हैं दिग्गज
और जंगल में बिछी दूब कुचली जाती है
इस तबाही के वक्त
गुफा में रहता है जंगल का राजा
धूप या चाँदनी में वन रक्षक धुत्त

बहुत कुछ करना है
ठूंठों के साए में कुछ कोंपलें हैं बाकी
उन्हें रोपना है सही जगह
कटी चोटियों वाले दरख्तों के सायों से दूर
जहाँ बन सकें ये भरे पूरे वृक्ष।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits