भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
:::यों की 'पालागी' —
कण्ठ में ज्ञान संवेदन के,
 
आंसू का कांटा फंसा और
मन में यह आसमान छाया,
:चिड़िया डोली,
फर-फर आंचल तुमको निहार
 
मानो कि मातृ-भाषा बोली —
जिनसे गूंजा घर-आंगन
:ज्वालाओं से
माँओं का बहनों का सुहाग सिन्दूर हँसा बरसा-बरसा ।
 
इन भारतीय गृहिणी-निर्झरिणी-नदियों के
:घर-घर के भूखे प्राण हँसे ।
:लेकिन यह मेरे छन्द
बावरे बुरी तरह यों अकुलाकर,
 
बूढ़े पितृश्री के चरणों में लोट-पोटकर,
:ऐसी पावन धूल हुए —
बहना के हिय की तुलसी पर
 
घन छाया कर
:मंजरी हुए,
भाई के दिल में फूल हुए ।
</poem>
397
edits