भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशेर बहादुर सिंह |संग्रह=सुकून की तलाश / शमशेर ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शमशेर बहादुर सिंह
|संग्रह=सुकून की तलाश / शमशेर बहादुर सिंह
}}
जहां में अब तो जितने रोज
अपना जीना होना है,
तुम्हारी चोटें होनी हैं-
हमारा सीना होना है।
वो जल्वे लोटते फिरते हैं
खाको-खूने-इंसॉं में :
'तुम्हारा तूर पर जाना
मगर नाबीना होना है।'
कदमरंजा है सूए-बाम
एक शोखी कयामत की:
मेरे खूने-हिना-परवर से
रंगो जीना होना है!
वो कल आएंगे वादे पर
मगर कल देखिए कब हो!
गलत फिर , हजरते-दिल
आपका तख्मीना होना है।
बस ए शमशेर, चल कर
अब कहीं उजलतगर्जी हो जा
कि हर शीशे को महफिल में
गदाए मीना होना है।
{{KKRachna
|रचनाकार=शमशेर बहादुर सिंह
|संग्रह=सुकून की तलाश / शमशेर बहादुर सिंह
}}
जहां में अब तो जितने रोज
अपना जीना होना है,
तुम्हारी चोटें होनी हैं-
हमारा सीना होना है।
वो जल्वे लोटते फिरते हैं
खाको-खूने-इंसॉं में :
'तुम्हारा तूर पर जाना
मगर नाबीना होना है।'
कदमरंजा है सूए-बाम
एक शोखी कयामत की:
मेरे खूने-हिना-परवर से
रंगो जीना होना है!
वो कल आएंगे वादे पर
मगर कल देखिए कब हो!
गलत फिर , हजरते-दिल
आपका तख्मीना होना है।
बस ए शमशेर, चल कर
अब कहीं उजलतगर्जी हो जा
कि हर शीशे को महफिल में
गदाए मीना होना है।