भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
जहां में अब तो जितने रोज
अपना जीना होना है,
तुम्हारी चोटें होनी हैं-
हमारा सीना होना है।
वो जल्वे लोटते फिरते हैं
खाको-खूने-इंसॉं में :
'तुम्हारा तूर पर जाना
मगर नाबीना होना है।'
कदमरंजा है सूए-बाम
एक शोखी कयामत की:
मेरे खूने-हिना-परवर से
रंगो जीना होना है!
वो कल आएंगे वादे पर
मगर कल देखिए कब हो!
गलत फिर , हजरते-दिल
आपका तख्मीना होना है।
बस ए शमशेर, चल कर
अब कहीं उजलतगर्जी हो जा
कि हर शीशे को महफिल में
गदाए मीना होना है।