भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
बन पराग, उडा़ दे, रंग दे, केसर मिश्रित धूल!
लाल लाल, कोमल पंखुरियाँ, अजुरी अंजुरी भरी गुलालरंग भीना, मन मानस तरसे, जपाकुसुम का फूल! सांस सांस मृदंग बजेगी झाँझर की झालर झमकेगीरोली कुमकुम, भर करे आरती, जपाकुसुम का फूल!
</poem>