भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विश्वनाथ की न्यारी नगरी / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
सुनो कबीरा
कल हम लुटे तुम्हारी नगरी में
आये थे हम यही सोचकर
नगरी लूटेंगे
ठगी करेंगे और दिखाएँगे
तुमको ठेंगे
हमें मिले
दुनिया-भर के व्यापारी नगरी में
सभी आये थे दाँव लगाने
नगरी को ठगने
पैदा किये नये युग में ठग
सारे ही जग ने
फँसे दिखे तुम
जाल बिछे थे सारी नगरी में
उलटी बाज़ी खेल रहे थे
अपने सुँघनी साहु
चन्द्रमौलि को पूज रहे थे
उन्हें ग्रस गये राहु
पिटा दिवाला
विश्वनाथ की न्यारी नगरी में