भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे पल / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
वे पल
थमे जल-से थमे
रमे जैसे—
बिम्ब दर्पण में रमे
वे पल
पाँव के बल खड़े थे वे
नहीं छल के बल
बो गए सारे बदन में
झुरझुरी, हलचल
गीत थे शायद अजनमे
समय पर जनमे
वे पल