भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संयोग / ब्रजेश कृष्ण
Kavita Kosh से
इक्कीसवीं सदी के
उन्नत उपकरण से आ रही है
यह किस सदी की ख़बर?
लोगों की एक पंचायत
गुस्से से पूछ रही है
एक जोड़े का गोत्र और कुल
पंचायत को हरग़िज मान्य नहीं है
उनका इस तरह अपना घर बसाना
इससे पहले कि मैं
उदासीन हो पाता इस ख़बर से
मुझे ज़रूरी लगा
चिड़ियों के जानकार
सालिम अली से यह जानना
कि इस ख़बर के बाद
घर की क्यारी से
एकाएक उड़ जाना
चिड़िया-युगल का
क्या महज़ संयोग था?
खबर: हरियाणा में एक जातीय पंचायत ने गोत्र के आधार पर बीस माह पूर्व हुए एक युगल के विवाह को अमान्य घोषित कर उन्हें भाई बहन की तरह रहने का निर्देश दिया था।