भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संवेदना की मौत पर / योगेंद्र कृष्णा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने संपूर्ण जीवन के

शून्य का बोझ उठाए

तुम अपनी ही जमीन पर

भारी पड़ गए हो

जमीन पर दरारें पड़ गई हैं

तिनके-तिनके

तुम्हारी जमीन पर उगे

घोंसलों से अब

चिड़ियों ने फासले बना लिए हैं

तुम्हारी चेतना पर अब

किसी पेड़ का उगना

मना हो गया है

तुम नि:शब्द

आसमान देखते हो

कि बारिश की बूंदें

तुम्हारी संवेदना पर

अब नहीं टपकतीं

तुम्हारे आंसुओं से अब

कोई बर्फ की नदी

नहीं पिघलती