भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संसार को पूरी तरह देखने के लिए / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
बहुत बारीकी से देखने के लिए
जमानी पड़ती है अकेली आँख लैंस पर
दूसरी आँख की यहां जरूरत नहीं होती
जैसे लक्ष्यभेद के लिए निशाना
साधता तीरंदाज
मींच लेता है दूसरी आँख।
पूरा संसार देखा जा सकता है
अकेली आँख से
पर संसार को पूरी तरह देखने के लिए
चाहिए दो आँख-अम्लान