भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच ये है पहले जैसी वो चाहत नहीं रही / मनु भारद्वाज
Kavita Kosh से
सच ये है पहले जैसी वो चाहत नहीं रही
लहजा बता रहा है मुहब्बत नहीं रही
कुछ वक़्त मेरे साथ गुज़ारा ज़रूर था
अब वक़्त गुजरने पे ज़रूरत नहीं रही
दोज़ख सा लग रहा है मुझे सारा ज़माना
तेरे बिना वो प्यार की जन्नत नहीं रही
सारे फ़साद तुमसे रक़ीबों के लिए थे
हक वक़्त सोचने की वो आदत नहीं रही
पहले थी दूर से भी तुझे देखने की चाह
इतना क़रीब आया की हसरत नहीं रही
बुझते हुए चराग़ से हैं हम तो ऐ 'मनु'
जीने को जी रहे हैं पर हिम्मत नहीं रही