सड़क पर
भटकते, घूमते
अचानक प्यार में
गिरफ़्तार हो गया
लोग कहते हैं
वो आबाद हो गया
थोड़ी-सी
ज़मीन ही तो
मिली थी उसे
ग़रीब मर गया
ज़मीदार हो गया
सड़क पर
भटकते, घूमते
अचानक प्यार में
गिरफ़्तार हो गया
लोग कहते हैं
वो आबाद हो गया
थोड़ी-सी
ज़मीन ही तो
मिली थी उसे
ग़रीब मर गया
ज़मीदार हो गया