भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब्जी-मण्डी / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो-देखो सब्ज़ी-मण्डी,
बिकते आलू,बैंगन,भिण्डी ।

कच्चे केले, पक्के केले,
मटर, टमाटर के हैं ठेले ।

गोभी,पालक,मिर्च हरी है,
धनिये से टोकरी भरी है ।

लौकी, तोरी और परबल हैं,
पीले-पीले सीताफल हैं ।

अचरज में है जनता सारी,
सब्जी-मण्डी कितनी प्यारी।