भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब्र मुश्किल है, ज़ब्त है दुशवार / हसरत मोहानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब्र मुश्किल है, ज़ब्त है दुशवार
दिले-वहशी है और जुनूने-बहार

लुत्फ़ कर लुत्फ़, ऐ सरापा<ref>सिर से पाँव तक</ref> नाज़ !
तुझपे रंगीनी-ए-बहार निसार

रुह आज़ाद है ख़याल आज़ाद
जिस्मे-’हसरत’ की क़ैद है बेकार

शब्दार्थ
<references/>