सब इसे पहचान लेंगे तुम जहां ले जाओगे
ये मताए-दर्द है इसको कहां ले जाओगे
दोस्तो इस शहरे-बारौनक में आना सोचकर
जब यहां से जाओगे तन्हाईयाँ ले जाओगे
मैं तो हूँ बनता हुआ मिटता हुआ पानी में अक्स
मैं कहीं ठहरा नहीं मुझको कहां ले जाओगे।
सब इसे पहचान लेंगे तुम जहां ले जाओगे
ये मताए-दर्द है इसको कहां ले जाओगे
दोस्तो इस शहरे-बारौनक में आना सोचकर
जब यहां से जाओगे तन्हाईयाँ ले जाओगे
मैं तो हूँ बनता हुआ मिटता हुआ पानी में अक्स
मैं कहीं ठहरा नहीं मुझको कहां ले जाओगे।