भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब इसे पहचान लेंगे तुम जहां ले जाओगे / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
सब इसे पहचान लेंगे तुम जहां ले जाओगे
ये मताए-दर्द है इसको कहां ले जाओगे
दोस्तो इस शहरे-बारौनक में आना सोचकर
जब यहां से जाओगे तन्हाईयाँ ले जाओगे
मैं तो हूँ बनता हुआ मिटता हुआ पानी में अक्स
मैं कहीं ठहरा नहीं मुझको कहां ले जाओगे।