भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समझ रहे हम भी उसकी चतुराई को / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
समझ रहे हम भी उसकी चतुराई को
पर , हम डरते हैं अपनी रुसवाई को
बच्चा - बच्चा जान रहा सच्चाई को
क्यों वो लड़वाता है भाई - भाई को
चारा डाल रहा है वह किस मतलब से
मछुआरे की परखो उस चतुराई को
बात नहीं यह भाती है सरकारों को
मत कोसो पल - पल बढ़ती मंहगाई को
सड़कें चौड़ी करना एक बहाना है
काट रहा वो पुरखों की अमराई को
सरप्लस पूँजी रखकर कोई इतराता
तरस रहा है कोई पाई - पाईं को
दो - दो बेटे आला दर्ज़े के अफ़सर
बूढ़ी माँ भटके है मगर दवाई को
हाथी की ताकत में केवल दंभ दिखे
चींटी नापे पर्वत की ऊँचाई को