भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समाधान / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सत्रह जून के
विप्लव के बाद
लेखक संघ के मन्त्री ने
स्तालिनाली शहर में पर्चें बाँटे
कि जनता सरकार का विश्वास खो चुकी है

और तभी
दुबारा पा सकती है
यदि दोगुनी मेहनत करे
ऐसे मौक़े पर
क्या यह आसान नहीं होगा
सरकार के हित में
कि वह जनता को भंग कर
कोई दूसरी चुन ले।

(1953)

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल