भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवाल / ब्रजेश कृष्ण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिन मेरी बेटी ने
मुझसे पूछा कि
पापा, बम क्या होता है?
मैंने कहा कि
बम, अमरीका होता है

उसने दुबारा पूछा कि
पापा, अमरीका क्या होता है?
मैंने कहा-
अमरीका, बम होता है

वह खिल-खिल हँस दी
और मैं खुश हुआ कि
चलो, मैंने उसे बहला दिया है
तभी उसने कहा कि
पापा, ये दोनों क्या होते हैं?
मैं सन्नाटे में आ गया
और तय करने लगा
कि अभी इसके सामने
हिरोशिमा और नागासाकी के
नाम लूँ या न लूँ

यानी
गुज़रे हुए क्षण की
खिल-खिल हँसी
जो अभी तक उसके होंठों
और पारदर्शी आँखों में
बरक़रार थी-
रहने दूँ
या
मिटा दूँ।