भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साफ़ सुथरा है चाहे छोटा है / अनु जसरोटिया
Kavita Kosh से
साफ़ सुथरा है चाहे छोटा है
शह्र से अपना गांव अच्छा है
ज़िन्दगानी का क्या भरोसा है
ज़िन्दगी इक हसीन धोखा है
मानते हैं उसे भी हम फ़नकार
हार अश्कों का जो पिरोता है
चांद तारे भी तोड़ लाऐगा
तितलियों को पकड़ता बच्चा है
हम को तन्हाईयां गवारा हैं
भीड़ से हम को ख़ौफ़ आता है
दोस्तो रास्ता महब्बत का
दिल की बस्ती से हो के जाता है
लाख इस दिल को हमने समझाया
दिल हमारा न फिर भी ठहरा है
घर की ख़्बाहिश न भूल कर करना
ऐसी ख़्बाहिश तो इक छलावा है
शह्र भर में है र्क्फयू’ नाफिज़
हर कोई अपने घर में बैठा है