भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख-दु:ख का ताना-बाना / मुकेश निर्विकार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन के चदरिया
बुनी नहीं जाती है
केवल ‘सुख’ के तागे से
एक तागा ‘दुख’ का भी
काता है कुदरत ने
सुख के साथ-साथ

फूलों की बगिया में
निखालिस नहीं होते फूल
काँटों के दंश भी
छुपाए हैं कुदरत ने,
जीवन के छोर पर
मृत्यु का विधान है
हानियाँ ही करातीं हैं
लाभ का स्पष्ट अहसास है।

रात के अंधेरे में
दिन की उजास है
निराशा की गर्त में
जीवन की आस है

भाग्य के साथ-साथ
दुर्भाग्य भी बदा है

शाश्वत विरोधाभासों में ही
जीवन समाया है।