Last modified on 8 फ़रवरी 2016, at 15:21

सोचने बैठे जब भी उसको / निदा फ़ाज़ली

सोचने बैठे जब भी उसको
अपनी ही तस्वीर बना दी

ढूँढ़ के तुझ में, तुझको हमने
दुनिया तेरी शान बढ़ा दी