Last modified on 28 मई 2020, at 12:10

स्वच्छ, सजग अधिकार कहाँ / शेरजंग गर्ग

स्वच्छ, सजग अधिकार कहाँ है?
सपनों के अनुसार कहाँ है?

जीर्ण और संकीर्ण व्यवस्था
पर,आदर्श प्रहार कहाँ है?

लाशों के अम्बार लगे हैं
मौतों का उपचार कहाँ है?

लोकतंत्र के जोकतंत्र में
ग़म का भागीदार कहाँ है?

ख़ुद पर जो आसक्त नहीं हो
अब ऐसा ख़ुद्दार कहाँ है?

इंसानों की खोज हो रही
आप पूछते प्यार कहाँ है?