भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हँस के हरेक ज़हर को पी जाय फकीरा / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
हंस के हरेक जहर को पी जाय फकीरा
सच बोलता हुआ नहीं घबराय फकीरा
खिल जाय धूप गाँव में हो जाय सवेरा
जो रात के अंधेर में जग जाय फकीरा
आकाश का सुमन मिले यह सोच सूलियाँ
हर बार हर चुनाव में चढ़ जाय फकीरा
पदचाप लोकतंत्र की बस एक पल सुने
फिर पाँच साल तक तके मुँह बाय फकीरा
उसको न रक्तपात से तुम मेट सकोगे
सम्भव नहीं कि खौफ से मर जाय फकीरा
आजन्म तेज़ आंच में इतना तपा-गला
इस्पात की चट्टान में ढल जाय फकीरा
सबके नकाब नोंच दे बाज़ार में अभी
अपनी पे मेरे यार! जो आ जाय फकीरा