भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हटो, यह रास बंद करो / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
हटो, यह रास बंद करो
हास-परिहास बंद करो
यह कलम है, खुरपी नहीं
छीलना घास बंद करो
गूँजती युद्ध की बोली
खेलना ताश बंद करो
भूख का इलाज बताओ
यार! बकवास बंद करो