भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे चाहने वाले बहुत हैं / गोविन्द गुलशन
Kavita Kosh से
हमारे चाहने वाले बहुत हैं
मगर दिल देखिए छाले बहुत हैं
नज़र ठोकर पे ठोकर खा रही है
उजाले हैं मगर काले बहुत हैं
भरोसा इसलिए तुम पर नहीं है
तुम्हारे ख़्वाब हरियाले बहुत हैं
अजी ये ख़ामशी टूटे तो कैसे
ज़ुबानों पर यहाँ ताले बहुत हैं
तमाशा मत बनाओ ज़िन्दगी को
तमाशा देखने वाले बहुत हैं
ये सब अमृत-कलश तुमको मुबारक
हमें तो ज़हर के प्याले बहुत हैं
उलझ कर रह गया हूँ मैं तो 'गुलशन'
तुम्हारे लफ़्ज़ घुँघराले बहुत हैं