भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम नदी होते / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम नदी होते
तो बहते सिंधु तक
 
दूर तक फैले वनों से
हम गुज़रते
पर्वतों की गोद में
चढ़ते-उतरते
 
देखते हम नीर सूरज को उचक
 
पास से पगडंडियों के
या निकलते
हमें मिलते कभी
रेगिस्तान जलते
 
हम बुझाते प्यास की उनकी कसक
 
वक्त की देते गवाही
धूप बनकर
उन्हें भी हम तारते
जो रहे बंजर
 
हम सभी को बाँटते अपनी पुलक