भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम भी हसँते-खेलते, हालात कुछ ऐसे न थे / अनु जसरोटिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम भी हसँते-खेलते, हालात कुछ ऐसे न थे
ख़ुश्क आंखों से भला किस रोज़ हम रोये न थे

पहले तो रहते थे मिल-जुल कर कई कुन्बे यहँा
इस मकां के इस क़दर पहले कभी हिस्से न थे

मुँह में रखते थे ज़बां लेकिन रहे ख़ामोश हम
आप की रूसवाईयों के डर से हम बोले न थे

हो गई आंखें मुन्नवर आ के तेरे गाँव में
ऐसे मंज़र मेरी आंखों ने कभी देखे न थे

क्या हुए बचपन के वो गाते हुए शामो-सहर
चहचाहती ज़िन्दगी थी पर कटे किस्से न थे

याद आता है हमें उन सैनिकों का बांकपन
सरहदों पर जा के जो फिर लौट के आये न थे