भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम हाज़िर हैं हाथ उठाए / ध्रुव गुप्त
Kavita Kosh से
हम हाज़िर हैं हाथ उठाए
सपना जहां, जिधर ले जाए
दरवाज़े पर आस टंगी है
खिड़की पर लटके हैं साए
तन्हाई में शोर था कितना
चीखो तो आवाज़ न आए
हम सड़कों पे खड़े रह गए
सड़कों ने कल धूल उड़ाए
हर कंधे पर बोझ है कितना
कौन कहां दो ख़्वाब टिकाए
उतनी क़ीमत है खुशियों की
हमने जितने दर्द कमाए
एक तसव्वुर तो ऐसा हो
सर रख दूं तो नींद आ जाए
दिल सबके शीशे जैसे हों
दर्द उठे तो आंख नहाए
आज चैन से जी लेने दो
क़सम उसे जो याद आ जाए