Last modified on 9 जुलाई 2011, at 02:03

हरदम किसीकी याद में जलते रहे हैं हम / गुलाब खंडेलवाल


हरदम किसीकी याद में जलते रहे हैं हम
करवट ही ज़िन्दगी में बदलते रहे हैं हम

जाना किधर है, आये कहाँ से, पता नहीं
कोई चलाये जा रहा, चलते रहे हैं हम

ऐसे तो हमको आपने देखा न था कभी
हर बार इस गली से निकलते रहे हैं हम

हरदम किसीके पाँव की आहट सुना किये
गिर-गिरके ज़िन्दगी में सँभलते रहे हैं हम

देखे जो कोई रंग हैं सौ-सौ गुलाब में
मौसम के साथ-साथ बदलते रहे हैं हम